Flash light - आप को मालूम ही हैं के हर एक फ़ोन में फलास लाइट दिया हुवा ही रहता हैं, आप को जब भी इस फलास लाइट का जरुरत होता हैं तो आप सेटिंग से या नोटिफिकेशन से इसे On करते हैं लेकिन मैं आप को इस आर्टिकल में कुछ न्यू टिप्स देने वाला हूं जो आप को मजा आजायेगा इस्तेमाल करके, अगर आप भी कुछ न्यू टिप्स सीखना चाहते हैं आपके फोन के फ्लैशलाइट के बारे में तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना और आपको समझाना भी है सिर्फ ऐसे पढ़ने से कम नहीं चलेगा मैं काफी कुछ आपको बताने वाला हूं इस आर्टिकल में तो पूरा लास्ट तक जरूर पड़ेगा अगर आपके पास भी स्मार्टफोन है तो !
✓ फ्लैशलाइट क्या है इसे हम समझते हैं पूरे डिटेल से ?
• आपके फोन में जो फ्लैशलाइट है तो आप इसे नार्मल यूज करते हैं आपके जरूरत के हिसाब से फ्लैशलाइट का फायदा क्या है आइए उससे पहले समझ लेते हैं उसके बाद एक-एक करके आगे बढ़ेंगे जैसे कि पहले जमाने में अलग से लाइट लेना पड़ता था नाइट टाइम में इधर उधर जाने के लिए हमें रोशनी की जरूरत होता था तो वह लाइट अभी के जमाने में लगभग खत्म हो चुका है क्योंकि अभी न्यू टेक्नोलॉजी आ गया है जैसे के फोन फोन में ही आपको फ्लैशलाइट देखने को मिलेगा जिससे कि आप रोशनी का इस्तेमाल कर सकते हैं जिस तरह से पहले जमाने में अलग से लाइफ का यूज करना होता था रोशनी के लिए इसलिए अभी लाइट को हटाकर डायरेक्ट फ्लैशलाइट सेट कर चुका है आपके फोन से आप मल्टीपल काम कर सकते हैं !
• तो अगर आपको अपने फोन की फ्लैशलाइट को इस्तेमाल करना है अपने जरूरत के हिसाब से तो इसके लिए आप क्या करते हैं फोन का ऊपर से नोटिफिकेशन स्लाइड बार को नीचे करते हैं और आपको देखने को मिल जाता है फ्लैशलाइट का ऑप्शन अगर आपको फर्स्ट में ही देखने को ना मिले तो आपको एक और बटन देखने को मिलेगा वहीं पर सेटिंग या एडिट या 3 डॉट इस पर आपको क्लिक करना है जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे वह फ्लैशलाइट टॉर्च लोगों देखने को मिल जाएगा फ्लैशलाइट का लोगो जो है वह टॉर्च लाइट के जैसा है क्योंकि टॉर्च लाइट पहले जमाने में चलता था नाइट में रोशनी की जरूरत के लिए इसीलिए अभी फोन में दे दिया है तो उसमें टॉर्च जैसा आईकॉन देखने को मिलेगा बस इसी आइकन पर क्लिक करना है और से कर लेना है यह हर फोन में फर्स्ट पेज में ही रहता है लेकिन कुछ फोन में यहां पर एडिट करना होता है अगर आपको वहां पर देखने को ना मिले तो आपको एडिट करके सेट कर लेना है इससे यह होगा अगर आप एक बार एडिट कर लेते हैं यहां पर यानी सेट कर लेते हैं फर्स्ट पेज में तो बार-बार आपको एडिट नहीं करना होगा और आपको जब भी जरूर होगा डायरेक्ट नोटिफिकेशन स्लाइड बार नीचे करोगे आपको टॉर्च लाइट देखने को मिल जाएगा बस इसी पर क्लिक करना है और फ़्लैश ऑन हो जाएगा तो यह तरीका रहता है फ्लैशलाइट सेट करने काक्योंकि काफी सारे डिवाइस में सेट नहीं रहता है तो इस तरह से आप सेट कर सकते हैं चाहे आपके पास वनप्लस फोन हो या फिर कोई सा भी स्मार्टफोन हो सभी में यह काम कर सकते हैं !
• यह जो फ्लैशलाइट है यह हर एक फोन में अलग-अलग क्वालिटी का देखने को मिलेगा कुछ फोन में इसका लाइट यानी रोशनी हल्का लाल कलर देखने को मिलेगा किसी फोन में हल्का पीला कलर का देखने को मिलेगा किसी फोन में इसका रोशनी बहुत ज्यादा रहेगा तो किसी में कम रोशनी लेकिन सब का काम एक ही है और सभी फोन में आप बिल्कुल इसी तरह से निकाल सकते हैं और अपने फोन का नोटिफिकेशन बार पर ऐड करके रख सकते हैं जिस तरह से ऊपर में बताया इसी स्टेप को फॉलो करना है !
पहले आप इस फ्लैशलाइट को अपने हाथों से इस्तेमाल करते थे अगर आप किसी काम में व्यस्त रहते थे और आपको फ्लैशलाइट की जरूरत होते थे तो उस वक्त आप फ्लैशलाइट को ऑन नहीं कर पाते थे क्योंकि इसमें हाथ लगाना होता था लेकिन मैं आपको यहां पर जो बताने वाला हूं यह बिना हाथ लगाए भी अपने फोन के फ्लैशलाइट को ऑन कर सकते हैं बिल्कुल आसान एंड सिंपल तरीके से कुछ सेटिंग रहता है वह करना होगा उसके बाद आप अपने फोन पर फ्लैशलाइट को नई तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं !
• जो सेटिंग बताने वाला हूँ इसे on करने से फ़ोन के फलास लाइट को दोनों हाथ से ताली या बोलके लाइट को इस्तेमाल करसकते हैं यानि ON OFF करपाएंगे सिर्फ आप को लाइट ON कहना हैं और आप के डिवाइस के फलास लाइट स्टार्ट होजायेगा,
यह सेटिंग आप अपने किसी भी फ़ोन पे कर सकते हैं जो भी कंपनी का का फ़ोन हो, लेकिन मैं आप को यहाँ बताऊंगा Onepluse Nord CE 2 Lite 5G फ़ोन से बताया यही तरीका यही सिस्टम आप हर एक स्मार्टफोन में कर सकते हैं सभी फोन के लिए सेंड टू सेंड सेटिंग है चाहे आपके पास कम दाम का फ़ोन हो या फिर ज्यादा दाम का,
ऐप आपको इस्तेमाल करना ही होगा तभी आप इन सारे सेटिंग का मजा ले सकते हैं यह ऐप बिल्कुल फ्री है एक भी रुपया पेड़ नहीं करना होगा और ना ही आपको आईडी से लॉगिन करना है बिल्कुल शॉर्टकट सिंपल तरीका मैंने आपको बताया हूं इस एप्लीकेशन को यूज करने के लिए यह एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा बहुत ही कम एमबी का है वहीं से डाउनलोड करना है उसके बाद आपको इंस्टॉल करना है तो आइए जान लेते हैं इस एप्स के बारे में अगर आप भी अपने फोन में इस तरीके से फ्लैशलाइट को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन को जरूर यूज करना !
इस के लिए आप को क्या करना हैं नीचे पे डाउनलोड का बटन देखने को मिलरहा हैं इसे पे क्लिक करना हैं और अपने फ़ोन में इस app को डाउनलोड करलेना हैं और इसे परमिसन देदेना हैं
APP :- DOWNLOAD
आप जैसे ही इस app को खोलोगे तो आप को इसतरह के पेज दिखेगा यहाँ से आप जो भी फंक्शन इस्तेमाल करना चाहते हैं उसे सिर्फ टच करना हैं पर इस्तेमाल करना हैं इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हैं बस इसे टच करो और इस्तेमाल करो , जिस फीचर्स को टच करोगे वह ON होजायेगा और उसी फीचर्स को टच करोगे तो off भी होजायेगा 👍
Video:
सपोर्टिंग : फ़ोन
-------------------------
OnePlus, OnePlus Nord, OnePlus 11, OnePlus 10R, samsung, Vivo, Realme, Mi, OnePlus Nord CE 2 Lite, Upcoming Device, All Smartphone 👍